Showing posts with label इंटरनेट. Show all posts
Showing posts with label इंटरनेट. Show all posts

एंड्रॉयड ओपेरेटिंग सिस्टम क्या है? What is Android Operating System?

दुनिया का सर्वाधिक लोकप्रिय ओपेरेटिंग सिस्टम (Operating System) जो आपके स्मार्ट फोन, टेबलेट, टीवी, डिजिटल कैमरा, घड़ी, कार आदि में प्रयोग किया जाता है।
Android Operating System
आज स्मार्टफोन (Smartphone) का जमाना है। यह प्रत्येक व्यक्ति की जरूरत बन गई है। हमे जो ऊपर से दिखाई देता है वह स्मार्ट फोन का हार्डवेयर (Hardware) होता है तथा उस फोन को एक निर्धारित सॉफ्टवेर के द्वारा चलाया जाता है जिसे हम ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating system) कहते हैं। एंड्रॉयड (Android) भी लिनेक्स पर आधारित टच स्क्रीन स्मार्ट फोन (Touch screen smartphone) और टेबलेट (Tablet) पर काम करने वाला दुनिया में सबसे प्रचलित ओपेरेटिंग सिस्टम है जिसकी मदद से ही हम स्मार्ट फोन का प्रयोग अपने दैनिक जीवन में कर पाते हैं। आज यह ओपेरेटिंग सिस्टम मोबाइल फोन के अलावा टीवी, डिजिटल कैमरा, गेम कंसोल, कार, कलाई घड़ी आदि में भी उपलब्ध है। 

'एंड्रॉयड इनकोर्पोरेटेड - Android Inc.' की स्थापना अक्तूबर 2003 में एंडी रूबिन (Andy Rubin), रिच माइनर (Rich Miner), निक सेयर्स (Nick Sears) और क्रिस व्हाइट (Chris White) ने की थी। शुरुआती दिनों में इन चारों ने मिल कर डिजिटल कैमरा के लिए ओपेरेटिंग सिस्टम बनाने का कार्य शुरू किया था परंतु बाद में ये मोबाइल फोन के लिए ओपेरेटिंग सिस्टम के कार्य में लग गये। इनके पास पैसे की बहुत तंगी थी जिसके कारण इन्हें उधर भी लेना पड़ा। इनके ओपेरेटिंग सिस्टम की उपयोगिता तथा भविष्य में इसकी मांग को देखते हुए इंटरनेट का बादशाह गूगल ने 17 अगस्त, 2005 को इसे खरीद लिया। 
गूगल ने 23 सितम्बर, 2008 को एंड्रॉयड ओपेरेटिंग सिस्टम का पहला संस्करण एंड्रॉयड (अल्फा) 1.0 रिलीज किया। इसके बाद 9 फरवरी, 2009 को एंड्रॉयड (बीटा) रिलीज किया गया। इसके बाद रिलीज होने वाले सारे संस्करण  अल्फ़ाबाइटिक ऑर्डर पर मिठाइयों के नाम पर रखे गये है। वे इस तरह हैं - कपकेक (Cupcake), डोनट (Donut , एक्लेयर (Eclair), फ्रोंयो (Froyo), जिंजरब्रैड (Gingerbread), हनीकोम्ब (Honeycomb), आइसक्रीम सैंडविच (Ice Cream Sandwich), जैलीबीन (Jelly Bean), किटकैट (KitKat), लॉलीपोंप (Lollipop), मार्शमॉलो (Marshmallow) और नौगट (Nougat) है। 
वैसे तो गूगल के सभी एप्लिकेशन जैसे गूगल सर्च, गूगल मैप, यूट्यूब आदि दूसरे ओपेरेटिंग सिस्टम वाले मोबाइल फोन में भी चलते हैं पर एंड्रॉयड ओपेरेटिंग सिस्टम (Android Operating System) में यह बेहतर तरीके से चलते हैं। एंड्रॉयड सॉफ्टवेयर (Android Software) एक 'ओपेन सोर्स' सॉफ्टवेयर है जिसके लिए कोई भी एप्प बना सकता है। दरअसल, गूगल स्मार्ट फोन कंपनियों के लिए सॉफ्टवेयर बना कर उन्हें मुहैया करती है जिसे स्मार्ट फोन कंपनियाँ अपने फोन के अनुसार आवश्यक बदलाव करने के बाद आप तक पहुँचती है। इसलिए जब भी गूगल एंड्रॉयड का कोई नया वर्जन रिलीज करती है तो वह पहले इन स्मार्ट फोन कंपनियों तक पहले आता है जिसे बाद में आवश्यक बदलाव करने के बाद कंपनियाँ अपने उपभोगता तक पहुँचती है।