1. हल्दी: हल्दी और कालीमिर्च के चूर्ण को गर्म दूध में मिलाकर पीने से बुखार के साथ जुकाम और पीनस (पुराना जुकाम) दूर हो जाता है।
2. माखा: माखा की पत्तियों के ताजे रस की 2-3 बूंद नाक और कान में डालने से पीनस (पुराना जुकाम) दूर हो जाता है।
3. कालीमिर्च: कालीमिर्च 2 ग्राम को गुड़ और दही के साथ सेवन करने से पीनस रोग में लाभ होता है।
4. मेथी: मेथी के और अलसी के तीन ग्राम दानों को 175 ग्राम पानी में पकाकर शेष रहने पर उतार-छानकर 3-4 बूंदों को पीने से सभी प्रकार का बिगड़ा जुकाम, जुकाम से उत्पन्न ज्वर रोगों से आराम मिलता है। l
5. भांगरा: भांगरा का रस 250 मिलीलीटर, तिल का तेल 250 मिलीलीटर, सेंधानमक 10 ग्राम, तीनों को मिलाकर धीमी आग पर पकाकर तेल गर्म लें। इस तेल की लगभग 10 बूंद तक नाक के दोनों नथुने में टपकाने से, अन्दर दूषित कफ तथा कीड़े बाहर निकल जाते हैं, पथ्य में गेहूं की रोटी व मूंग की दाल लेते हैं।
6. एरण्ड: एरण्ड के तेल को तपाकर रख लें और जिस ओर नाक में पीनस हो गया हो, उस और के नथुने से, तेल को दिन में कई बार सूंघने से पीनस नष्ट हो जाती है।
7. तुलसी: तुलसी के पत्तों के चूर्ण को नाक से सूंघने से पीनस (पुराना जुकाम) ठीक हो जाता है।
8. जीरा: जीरे का चूर्ण, घी और शक्कर को एक साथ मिलाकर खाने से पीनस (जुकाम) दूर हो जाता है।
9. हरड़: हरड़ का काढ़ा बनाकर नाक में डालने से पीनस (जुकाम) के रोग में आराम आ जाता है।
10. सोंठ: 4-4 ग्राम सोंठ, छोटी पीपल, छोटी इलायची के बीज को लेकर गुड़ के साथ पीसकर इनकी 1-1 ग्राम की छोटी-छोटी गोलियां बना लें। रात को इन गोलियों को गुनगुने पानी के साथ लेने से पीनस रोग, जुकाम और खांसी जैसे रोग ठीक हो जाते हैं।
11. आंवला: सूखे आंवलों को घी में मिलाकर तल लें। फिर इसे पानी के साथ पीसकर माथे पर लगाने से नाक में से खून आना रुक जाता है।
12. कटेरी: कटेरी के रस को नाक में बूंद-बूंद करके डालने से नाक में से बदबू आना दूर हो जाता है।
13. कपूर:
विभिन्न औषधियों से उपचार :
1. गाजर : 200 मिलीलीटर गाजर का रस और 50 मिलीलीटर पालक के रस को एक साथ मिलाकर पीने से नाक से खून बहना रुक जाता है।
तुलसी:
2. पानी:
3. मूली: अगर रोगी की नाक से ज्यादा खून बह रहा हो तो 30 ग्राम कच्ची मूली के रस में मिश्री मिलाकर पिलाने से आराम आता है।
4. चूना: रात को सोने से पहले 400 मिलीलीटर पानी के अन्दर 50 ग्राम चूने को डालकर रख दें। सुबह उठकर इस पानी को छान लें। इस छने हुए पानी को लगभग 25 मिलीलीटर तक रोगी को पिलाने से नकसीर ठीक हो जाती है।
5. बर्फ:
6. दही:
7. सौंफ: 25 मिलीलीटर सौंफ को 25 ग्राम गुलाब के रस में मिलाकर खाने से नकसीर (नाक से खून बहना) ठीक जाती है।
8. कपड़ा: अगर रोगी की नाक से खून बह रहा हो तो उसे उल्टा करके लिटा दें। फिर नाक की जिस तरफ से खून बह रहा हो उसके उल्टी तरफ के हाथ में किसी कपड़े को कसकर बांध दें। कुछ ही समय में नकसीर (नाक से खून बहना) बंद हो जाएगी।
9. प्याज-
10. इलायची: गर्मियों के मौसम में नकसीर पर सेब के मुरब्बे में छोटी इलायची को डालकर खाने से बहुत आराम आता है।
11. उड़द: उड़द की दाल को भिगोकर पीस लें। इस पिसी हुई दाल को माथे पर लगाने से नकसीर (नाक से खून बहना) बंद हो जाती है।
12. नारियल:
13. पेठा:
14. फिटकरी:
15. घी:
16. अनार:
17. अंगूर:
18. केला:
19. नींबू:
20. मिश्री: लगभग 50 ग्राम सूखे हुए कमल के फूल और 50 ग्राम मिश्री को एक साथ मिलाकर पीसकर चूर्ण बना लें। इस चूर्ण को 1 चम्मच गर्म दूध के साथ फंकी लेने से सिर्फ 1 ही हफ्ते में नकसीर का रोग दूर हो जाता है।
21. अफीम:
22. शहद: शहद या गुड़ के साथ गूलर के पके हुए फल को खाने से नाक से खून आना बंद हो जाता है।
23. गन्ना: गन्ने के रस को नाक मे डालने से नकसीर (नाक से खून बहना) बंद हो जाता है।
24. कटेरी: कटेरी के फल, पत्तों और जड़ को पीसकर रस निकाल लें। इस रस को सिर के तालु में लगाने से नाक से खून बहना बंद हो जाता है।
25. शक्कर: देशी शक्कर को गाय के दूध में मिलाकर नस्य लेने से नकसीर गिरना (नाक से खून बहना) बंद हो जाता है।
26. दाड़िम: दाड़िम के पत्तों के रस को सूंघने से नकसीर बंद हो जाती है।
27. नीम:
28. रसौत: रसौत को जलाकर नाक से सूंघने से नकसीर फूटना (नाक से खून बहना) बंद हो जाती है।
29. बाल: ऊंट के बालों को जलाकर राख बनाकर सूंघने से नकसीर आना नाक से खून बहना बंद हो जाता है।
30. पीपल: 20 ग्राम पीपल के पेड़ के अन्दर की छाल को रात को 100 मिलीलीटर पानी में भिगोकर रख दें। सुबह उठने पर इसके अन्दर मिश्री मिलाकर पीने से नकसीर ठीक हो जाती है।
31. बेर: बेर के पत्तों को पीसकर (बिना पानी के) सिर पर लेप करने से नकसीर (नाक से खून बहना) ठीक हो जाता है।
32. सुहागा: 3 ग्राम सुहागे को पानी के साथ पीसकर नाक के नथुनों (छेदों) में लगाने से नकसीर आना रुक जाती है।
33. अपामार्ग: अपामार्ग (चिरचिटा) की जड़ को पीसकर नाक से सूंघने से नकसीर आना रुक जाती है।
34. अरण्डी: अरण्डी के छिलकों की राख बनाकर नाक के नथुनों (छेदों) से सूंघने से नकसीर रुक जाती है।
35. मुनक्का: 5 मुनक्के के दाने (बिना बीज के), 4 ग्राम खसखस, 6 ग्राम पद्माख और 5 ग्राम सूखे आंवला को एक साथ मिलाकर पीस लें। रात को इसको 250 मिलीलीटर पानी में डालकर किसी मिट्टी के बर्तन में भिगोकर रख दें। सुबह उठने पर इसको पानी में ही अच्छी तरह से मसलकर छान लें। इसमें 10 ग्राम मिश्री को मिलाकर रोगी को पिलाने से नाक से खून बहना बंद हो जाता है।
36. दूध: बकरी के ताजा दूध के अन्दर मिश्री डालकर पीने से नाक से खून आना बंद होता है।
37. ठंडाई: गर्मी के मौसम में नकसीर (नाक से खून बहना) आने पर 1 गिलास ठंडाई को रोजाना पीने से लाभ होता है।
38. किशमिश: गुलाब जल में किशमिश के 20 दानों को मिलाकर सेवन करने से नाक से खून बहना के रोग में आराम आता है।
39. बेल: बेल के पत्तों के रस को पानी में मिलाकर पीने से नकसीर (नाक से खून बहना) में लाभ मिलता है।
40. लौकी: लौकी को उबालकर खाने से नकसीर (नाक से खून बहना) में आराम आता है।
41. बथुआ: नकसीर (नाक से खून बहना) के रोग में 4-5 चम्मच बथुए का रस पीने से लाभ होता है।
42. गुलकन्द: लगभग 10 से 15 ग्राम गुलकन्द को रोजाना सुबह और शाम दूध के साथ खाने से नकसीर का पुराने से पुराना रोग भी ठीक हो जाता है।
43. आम :
44. दूब:
45. सिंघाड़ा: जिन लोगों को नकसीर (नाक से खून बहना) का रोग हो उन्हे बारिश होने के बाद कच्चे सिंघाड़े खाने से लाभ होता है।
46. कालीमिर्च: दही में 4 काली मिर्च का चूर्ण मिलाकर खाने से नकसीर (नाक से खून बहना) नष्ट हो जाती है।
47. आंवला :
48. धनिया:
49. बरगद: नाक में बरगद के दूध की 2 बूंदे डालने से नकसीर ठीक हो जाती है।
50. छोटी माई: 2 से 4 ग्राम छोटी माई के चूर्ण को सुबह और शाम खाने से नकसीर (नाक से खून बहना) का रोग ठीक हो जाता है। इसको पानी में थोड़ी देर तक भिगोकर मसल लें और छान लें। इस पानी को बूंद-बूंद करके नाक में रोजाना 3-4 बार डालने से आराम आता है।
51. गोबर: गाय के सूखे गोबर को नाक से सूंघने से नकसीर रुक जाती है।
52. नौसादर: पिसे हुए नौसादर को नाक से सूंघने से नकसीर रुक जाती है।
53. स्नान: गर्मियों के मौसम में नदी या तालाब में रोजाना नहाने से शरीर की गर्मी तो कम होती ही है उसके साथ-साथ नकसीर (नाक से खून बहना) भी ठीक हो जाती है।
54. मेहंदी: मेहंदी, मुलतानी मिट्टी, जौं का आटा, तथा धनियां को बराबर मात्रा में पीस लें और पानी मिलाकर लेप करें, और ऊपर से मलमल का कपड़ा पानी से भिगो कर रख लेने से नकसीर के रोगी को आराम मिलता है। पावं के तलवों पर भी मेहंदी लगाने से कुछ ही दिनों में लाभ मिलेगा।
55. महुआ: महुए के फूल का रस 2 चम्मच की मात्रा में सेवन करने से मुंह और नाक से खून के आने में आराम मिलेगा।
56. मिट्टी:
57. धाय: धाय के फूल, मोचरस, पठानी लोध्र, आम की गुठली का रस तथा मंजीठ के रस को चीनी के शर्बत में पीसकर कपडे़ से छानकर निचोड़ लें और इस रस का नस्य लें। इससे नकसीर में आराम मिलता है।
58. दूधी: छाया शुष्क दूधी में बराबर की सेंगरी मिश्री मिलाकर खूब बारीक चूर्ण करें। रोजाना सुबह और शाम एक चम्मच दूध के साथ लेने से नकसीर तथा गर्मी दूर हो जाती है।
59. चित्रक: चित्रक के दो ग्राम चूर्ण को शहद के साथ चाटने से नकसीर बंद हो जाती है।
60. अडूसा (वासा): अडूसा की जड़ की छाल और पत्तों का काढ़ा बराबर की मात्रा में मिलाकर 2-2 चम्मच की मात्रा में दिन में 3 बार सेवन कराने से नाक और मुंह से खून आने की तकलीफ दूर होती है।
61. गेंहू: यदि नाक से खून गिरता हो तो गेहूं के आटे में शर्करा और दूध मिलाकर पीने से यह रोग दूर हो जाता है।
62. गूलर: पके गूलर में शक्कर भरकर घी में तलें, इसके बाद रोजाना सुबह के समय सेवन करने पर नाक से खून गिरना बंद हो जाता है।
63. पलास: रात भर ठंडे पानी में भीगे हुए पांच से सात पलास के फूलों को छानकर सुबह थोड़ी सी मिश्री मिलाकर पीने से नकसीर बंद हो जाती है
कालीमिर्च 5 दाने और तुलसी के 10 पत्तों को पानी में मिलाकर उबाल लें। फिर इसके अन्दर थोड़ा सा गुड़ और देशी घी या सेंधानमक डालकर पी लें। इसको पीने से जुकाम पूरी तरह से ठीक हो जाता है छोटे बच्चों को तुलसी के पत्ते पानी की बजाय दूध के अन्दर उबालकर देने से भी जुकाम में लाभ होता है।
रात को सोते समय 10 दाने कालीमिर्च के चबाकर ऊपर से गर्म दूध पीने से जुकाम ठीक हो जाता है।
कालीमिर्च, मुलेठी, बनफशा, गाजवा, पलगाजवा, तुलसी के सूखे पत्ते, उनाव, मुनक्का और मिश्री को बराबर की मात्रा में मिलाकर इसका काढ़ा बनाकर सुबह और शाम पीने से जुकाम ठीक हो जाता है।
गर्म पानी में कालीमिर्च के 7 दाने मिलाकर खाने से जुकाम ठीक हो जाता है।
कालीमिर्च, लाल इलायची, सोंठ, तुलसी के बीज, धनिया और जीरे को बराबर की मात्रा में लेकर चूर्ण बना लें। इस चूर्ण का एक चम्मच सुबह और शाम खाने से जुकाम के रोग में लाभ होता है।
कालीमिर्च, तुलसी, मुलेठी, लाल इलायची और अदरक को एक साथ पानी में डालकर पकाकर काढ़ा बना लें। फिर इसको छानकर शहद के साथ पीने से जुकाम के रोग में लाभ होता है।
यदि रोगी को जुकाम के साथ-साथ बुखार भी हो तो कालीमिर्च के 5-6 दाने, तुलसी के 7 पत्ते, 2 लौंग, 1 अदरक की छोटी सी गांठ, आधा चम्मच जीरा और एक बड़ी इलायची को एक साथ मिलाकर एक कप पानी में डालकर पका लें। पकने के बाद जब पानी आधा बाकी रह जाये तो उसे छानकर उसमें थोड़ी सी मिश्री मिलाकर पीने से जुकाम का रोग ठीक हो जाता है।
गर्म दूध के अन्दर 10 से 15 कालीमिर्च के दाने और मिश्री पीसकर मिलाकर पीने से जुकाम ठीक हो जाता है।
लगभग 250 मिलीलीटर पानी में 7 दाने कालीमिर्च के और 7 ग्राम गुलबनफ्शा को डालकर उबाल लें। उबलने पर जब पानी 1 चौथाई बाकी रह जाये तो इसमें शक्कर मिलाकर पीने से जुकाम और खांसी ठीक हो जाती है।
लगभग 3 ग्राम कालीमिर्च को 50 ग्राम दही में पीसकर इसमें 20 ग्राम पुराने गुड़ को मिलाकर खाने से जुकाम दूर हो जाता है।
5 ग्राम बनफ्सा और कालीमिर्च के 5 दानों को पीसकर गर्म दूध मे मिलाकर पीने से जुकाम मिट जाता है।
कालीमिर्च, सोंठ, चित्रक, पीपल, तालीम पत्र (पत्ते), चक जीरा, इलायची, दालचीनी और तेजपत्ते को एक साथ मिलाकर पीसकर चूर्ण बना लें। यह चूर्ण दिन में 3 बार 1-1 चुटकी शहद के साथ खाने से जुकाम में आराम आता है।
कालीमिर्च, तुलसी, दालचीनी और लौंग का काढ़ा बनाकर पीने से जुकाम के रोग में लाभ होता है।
लगभग 6-7 तुलसी के पत्ते, 1 चम्मच गुलकन्द, 2 कालीमिर्च के दाने, सोंठ की 1 गांठ और 2 लौंग को एक साथ मिलाकर काढ़ा बनाकर पीने से जुकाम में लाभ होता है।
तुलसी के पत्तों की चाय बनाकर पीने से जुकाम के जीवाणु समाप्त हो जाते हैं और बंद नाक भी खुल जाती है।
तुलसी के सूखे पत्तों का काढ़ा बनाकर नाक से सूंघने से जुकाम और नाक के कीड़े और जख्म आदि नाक के रोग दूर हो जाते हैं।
तुलसी के पत्तों का काढ़ा बनाकर उसके अन्दर थोड़ी सी मिश्री मिलाकर पीने से सर्दी और गर्मी में होने वाला जुकाम, बलगम और सिरदर्द ठीक हो जाता है।
तुलसी के पत्तों के रस में लगभग 700 ग्राम शक्कर मिलाकर चासनी बना लें और एक बोतल में भरकर रख दें। इस शर्बत को रोजाना दिन में लगभग 25 ग्राम 3 से 4 बार पीने से जुकाम ठीक हो जाता है।
तुलसी के पत्तों का रस, अदरक का रस और शहद बराबर की मात्रा में मिलाकर एक-एक चम्मच की मात्रा में दिन में तीन-चार बार देना चाहिए।
जुकाम से पीड़ित होने पर तुलसी के सूखे पत्ते, कपूर, कत्था और इलायची सभी को समान मात्रा में और शक्कर 9 गुनी लेकर सबको बारीक पीस लें। इसे चुटकी भर की मात्रा में सुबह-शाम दिन में 2 बार सेवन करने से फेफड़ों में जमा हुआ कफ निकल जाता है।
तुलसी के 15 पत्ते और 4 कालीमिर्च हमेशा खाते रहने से जुकाम व बुखार नहीं होता है।
10 तुलसी के पत्ते, 5 कालीमिर्च पानी में मिलाकर चाय की भान्ति उबालें फिर इसमें थोड़ा सा गुड़ और देशी घी या सेंधानमक डालकर पीना चाहिए। इससे जुकाम में लाभ मिलता है।
केवल तुलसी के पत्तों का काढ़ा पीने से भी जुकाम ठीक हो जाता है।
तुलसी की पत्तियों को सुखाकर-पीसकर सूंघने से बहता हुआ जुकाम बंद हो जाता है।
बच्चों की सर्दी, खांसी, कफ की घबराहट में तुलसी के पत्तों का रस शहद में मिलाकर पीने से लाभ मिलता है।