याद्दाश्त का कमजोर होना

याद्दाश्त का कमजोर होना

            जब मनुष्य के शरीर में किसी प्रकार का कोई रोग हो जाता है तो उसके शरीर के साथ-साथ उसके दिमाग पर भी असर पड़ता है जिससे उसकी बुद्धि पर विपरीत प्रभाव पड़ता है और उसकी याद्दाश्त कमजोर हो जाती है। आज के युग में ज्यादातर लोग याद्दाश्त की कमजोरी से परेशान हैं। उचित खान पान न मिलने के कारण भी याद्दाश्त कमजोर हो जाती है।परिचय :

कारण :

1. गांजा : गांजा पीसकर सिर में लेप करने से सिर की रूसी मिटती है।
2. शिकाकाई : शिकाकाई के फली का काढ़ा बनाकर सिर के बालों को धोने से सिर की रूसी नष्ट होती है।
3. चिरचिरी : चिरचिरी के पंचाग के काढ़े से नहाने से रूसी से छुटकरा मिलता है।
4. वनतुलसी : वनतुलसी का रस सिर में लगाने से सिर की रूसी से राहत मिलती है।
5. प्याज : नहाने से पहले प्याज का रस निकालकर बालों की जड़ों में मालिश करने और सूख जाने पर बालों को धोकर साफ करने से कुछ दिनों में सिर की रूसी समाप्त हो जाती है।
6. दही : गाय के दही का पानी बालों की जड़ों में प्रतिदिन लगाने से रूसी कम होती है।
7. नींबू :
8. नीम :
9. कमल : कमल, त्रिफला, सातल, भांगार, लोहचूर्ण और गोबर को तेल में पकाकर सिर में लगाने से बालों की रूसी कम होती है।
10. चुकन्दर : चुकन्दर की जड़ और चुकन्दर के पत्तों का काढ़ा बनाकर इसमें थोड़ा नमक मिलाकर सिर में मालिश करने से रूसी कम होती है।
11. आम : आम की गुठली और हरड़ बराबर मात्रा में लेकर दूध के साथ पीसकर सिर में लगाने से रूसी मिटती है।
12. पोस्ता : पोस्ता को दूध के साथ पीसकर सिर में लगाने से रूसी मिटती है।
13. सेंधानमक : सेंधानमक में खूब खट्टा दही डालकर अच्छी तरह बालों को मल-मलकर धोने से रूसी मिटती है।
14. रीठा : रीठा के पानी से सिर को धोने से रूसी दूर होती है।
15. तिल : तिल का तेल सिर में लगाने से रूसी मिटती है।
16. अरहर : अरहर की दाल छिलके समेत एक गिलास पानी में भिगोकर रख दें और फिर इसे पीसकर माथे पर लेप करके कुछ देर बाद सिर को धोकर कंघी करें। कुछ दिनों तक ऐसा करने से रूसी समाप्त हो जाती है।
17. आंवला : रात को 1 गिलास पानी में आंवले को भिगोकर रख दें और सुबह उस पानी से सिर को अच्छी तरह मल-मलकर साफ करें। इससे रूसी नष्ट होती है।
18. खसखस : खसखस को दूध या पानी में डालकर बालों की मालिश करने से रूसी कम होती है।
19. गाजर : गाजर को कुचलकर बालों की जड़ों और माथे पर रगड़ने से रूसी मिटती है।
20. नारियल : 100 मिलीलीटर नारियल का तेल और 5 ग्राम कपूर एक साथ मिलाकर बोतल में रख लें। यह दिन में 2 बार नहाने के बाद बालों के सूख जाने और रात में सोने से पहले सिर में मालिश करें। इससे रूसी समाप्त होती है।
21. बेसन : चार बड़े चम्मच बेसन एक बड़े गिलास पानी में घोलकर बालों पर मलें और फिर कुछ देर बाद सिर को धोकर साफ कर लें। इससे फरास (रूसी) दूर होती है।
22. आक: आक को सिर पर लगाने से सिर की जलन, दर्द एवं खुजली आदि दूर होती है।
23. भांग : भांग के पत्तों का रस सिर पर लगाने से रूसी मिटती है और जुंए समाप्त होते हैं।
24. तेजपत्ता : तेजपत्ते के 5 से 6 पत्ते को एक गिलास पानी में इतना उबालें कि पानी आधा रह जाए और इस पानी से सिर की मालिश करने के बाद स्नान करें। इससे जुंए व रूसी नष्ट होती है।
25. मूंगफली : थोड़े-से मूंगफली के तेल को दूध और गुलाबजल में मिलाकर सिर की मालिश करें और 20 मिनट के बाद स्नान करके त्वचा का रूखापन और रूसी समाप्त होती है।
26. मेथी :