भूलने की बीमारी

 भूलने की बीमारी


1. शहद :
शहद के साथ लगभग 3 ग्राम कलौंजी पीसकर सुबह सेवन करने से भूलने की बीमारी दूर होती है।विभिन्न औषधियों के द्वारा रोग का उपचार :

2. सोंठ : सोंठ, कुदरू का गूदा और नागरमोथा लगभग 25-25 ग्राम की मात्रा में लेकर कूटकर चूर्ण बना लें और यह चूर्ण सुबह पानी के साथ लेने से भूलने की बीमारी दूर हो जाती है।
3. कालीमिर्च : लगभग 5 ग्राम पिसी हुई कालीमिर्च में लगभग 50 ग्राम ब्रह्मबूटी कूटकर चूर्ण बना लें और इसे छानकर मिलाकर 3 ग्राम दूध या पानी के साथ सुबह सेवन करें। इससे भूलने की बीमारी दूर हो जाती है।
4. जवासे : 25 ग्राम जवासे की जड़ को छाया में सुखाकर मोटा-मोटा कूटकर 250 मिलीलीटर पानी में उबालें और जब एक चौथाई पानी शेष रह जाए तो इसे छानकर आधा चम्मच घी मिलाकर थोड़ा गर्म करके पीएं। इसका सेवन सुबह-शाम एक सप्ताह तक करने से भूलने की बीमारी समाप्त होती है।