पुरुषों में स्त्री का भाव
कुछ-कुछ पुरुषों में ग्रंथि का ज्यादा क्रियाशील हो जाने से स्त्री का भाव आ जाता है जिसे जनखापन कहते हैं। परिचय :
चिकित्सा :
कौंच के बीजों को दूध में उबालकर छिलका हटाकर सुखाकर चूर्ण बना लें और यह चूर्ण 3-3 ग्राम सुबह-शाम गाय के ताजे दूध के साथ सेवन करें। इससे पुरुष में स्त्री का भाव पैदा होना समाप्त होता है।- कौंच की जड़ 10 ग्राम पीसकर सुबह-शाम मिश्री मिलाकर मक्खन के साथ लेने से पुरुषों में आया हुआ स्त्री का भाव ठीक हो जाता है।