बिस्तर पर पेशाब का निकल जाना
1. छुहारा : एक-एक छुहारे को 2 भाग करके प्रतिदिन सुबह और शाम खिलाने से रात को बिस्तर पर पेशाब का अपने आप निकल जाना कुछ दिनों में ठीक हो जाता है। विभिन्न औषधियों के द्वारा रोग का उपचार :
2. दूध : बीज निकाला हुआ एक मुनक्का को पीसकर गर्म दूध के साथ रात को सोते समय पिलाने से बिस्तर पर पेशाब का निकल जाना ठीक होता है।3. सिंघाड़ा : पिसा हुआ सूखा सिंघाड़ा और खांड़ लगभग 25-25 ग्राम की मात्रा में मिलाकर 1-2 ग्राम लेकर पानी के साथ सुबह-शाम सेवन करने से रात में सोते समय पेशाब का निकल जाना ठीक होता है।