हार्टफेल
जब दिल अचानक काम करना बंद कर देता है तो हार्टफेल या हृदयावसाद कहलाता है। यदि दिल में अचानक बहुत तेजी से दर्द उठे तो वह हार्टफेल की स्थिति हो सकती है।परिचय :
नाम :
लक्षण :
भोजन और परहेज:
अधिक वजन या परिश्रम नहीं करना चाहिए।
मानसिक तनाव से मुक्त रहना चाहिए।
सुबह जल्दी उठकर नंगे पांव घास में घुमना-टहलना चाहिए जिससे शरीर में ताजगी आती है और शरीर में रक्तसंचार में सहायता मिलती है।
इस दवा के सेवनकाल में तली चीज़े, मांस, मछली, अण्डे, शराब आदि का सेवन और धूम्रपान न करें। नमक व चिकनाई का प्रयोग कम करें।