Showing posts with label हॉस्पिटल. Show all posts
Showing posts with label हॉस्पिटल. Show all posts

बालाजी डेंटल एंड क्रनियोफेसियल हॉस्पिटल, चेन्नई

दांत रोगों के अलावा मुंह से जुड़े कुछ विशेष उपचार, जैसे-मेक्सिल्लोफेसियल सर्जरी, स्माइल डिजाइनिंग आदि की सुविधा से सम्पन्न बालाजी डेंटल हॉस्पिटल (Balaji Dental Hospital) एक मल्टीस्पेशियलिटी डेंटल हॉस्पिटल है।
बालाजी हॉस्पिटल की स्थापना 1989 में चेन्नई (Channai) में हुई थी। विश्वस्तरीय तकनीक, अत्याधुनिक उपकरणों और हाई क्वालिटी पेशेंट केयर से सम्पन्न यह अस्पताल 20 हजार स्क्वायर फीट के क्षेत्र में फैला हुआ है। मेक्सिल्लोफेशियल सर्जरी और स्माइल डिजाइनिंग जैसी सुविधाएं इसे खास बनाती हैं। लगभग 150 से ज्यादा अनुभवी डाक्टरों की अच्छी टीम है तथा 02 अल्ट्रामोडर्न ओटी (Ultramodern Operation Theater) है। 

स्पेशलाइज्ड डेंटल सर्विस (Specialized Dental Service) : यहाँ उपलब्ध करायी जानेवाली सर्विसेज में डेंटल इंप्लान्ट्स, टीथ व्हाइटनिंग, कॉस्मेटिक डेंटिस्ट्री, स्माइल एन्हांसमेंट, इनविजिबल ब्रेसेज के अलावा युवा, बुजुर्ग और दिव्यांग (फिजिकली चैलेंज्ड) लोगों को प्रिवेंटिव और पेनलेस (दर्द रहित) डेंटिस्ट्री की सुविधा दी जाती है। यह एकमात्र ऐसा अस्पताल है जहां आरएच बीएमपी-2 (rhBMP-2) की सुविधा मौजूद है। इस तकनीक की मदद से हड्डियों को आसानी से जोड़ा जाता है और इसके लिए शरीर के किसी दूसरे हिस्से से हड्डी लेने की जरूरत भी नहीं पड़ती है।      

फेसियल ट्रामा ट्रीटमेंट : यहाँ फेसियल ट्रामा ट्रीटमेंट के लिए बेस्ट मेक्सिल्लोफेशियल सर्जन्स मौजूद हैं। फेसियल ट्रोंमा में चेहरे और ऊपरी या निचले जबड़े की हड्डी, गाल, नाक या ललाट में होनेवाली इंज्यूरी होती है। इस सर्जरी से टूटी हड्डियों को टाइटेनियम प्लेट्स और स्क्रू द्वारा फिक्स किया जाता है। फ्रेक्चर का ट्रीटमेंट ऐसे किया जाता है, जिससे कम-से-कम निशान रहें और चेहरा बिलकुल पहले जैसा हो जाये। ट्रीटमेंट के बाद कई बार चेहरा बदल भी जाता है। ऐसी स्थिति में 6-12 महीनों के बाद फिर से सर्जरी की जरूरत पड़ती है। 
स्माइल डिजाइनिंग : इस प्रोसेस में कॉस्मेटिक डेंटिस्ट्री प्रोसिजर्स के जरिये स्माइल को खूबसूरत बनाया जाता है। इसमें फेसियल एपियरेंस, स्किन टोन, बालों के रंग, दांत, गम टिश्यू और होठों को भी ध्यान में रखा जाता है। इमिडीएट स्माइल मेकओवर कॉमन प्रोसीजर है, जो सिंगल विजिट में कंप्लीट हो जाता है। इसमें दांतों के कलर चेंज करने और उनके बीच के स्पेस कम करने से लेकर चिप्स के कुछ माइनर रिपेयर किये जाते हैं। कंप्रिहेंसिव स्माइल मेकओवर एक से अधिक प्रोसीजर द्वारा कई स्टेज में किया जाता है।  

स्पेशियलिटी सर्विसेज : यहाँ फुल माउथ रिहैबिलेशन, ऑथ्रोंडोंटिक्स, पेडिएट्रिक डेंटिस्ट्री, पेरियोडोंटिक्स एंड एजिंग डेंटिशन, क्लैफ्ट लिप एंड पैलेट सर्जरी, क्लैफ्ट रिनोप्लास्टी, लिप रिविजन आदि के लिए स्पेशल सर्विस है। फेशियल डिफ़ेक्ट्स को स्टेम सेल से दूर किया जाता है। दिस्ट्रेक्शन ओस्टियोजेनेसिस जैसी - सबसे लेटेस्ट और कॉम्प्लेक्स तकनीक भी यहां मौजूद है। यह देश में साइमल्टेनस डिस्ट्रैक्शन ओस्टियोजेनेसिस के अधिकतम केसेज में सफलता हासिल करनेवाला अस्पताल है।    

दयानन्द मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, लुधियाना

लुधियाना (DMCH, Ludhiana) - हृर्दय रोगों के उपचार के लिए

लुधियाना स्थित दयानन्द मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल हृदय से संबन्धित रोगों के उपचार के लिए उत्तर भारत का एक प्रमुख हॉस्पिटल है। यहाँ साल में लाखों मरीज अपनी इलाज के लिए आते हैं ।

Cambrian Public School Kanke Road, Ranchi, Jharkhand

 उत्तर भारत के बड़े और अच्छे हॉस्पिटलों में एक है लुधियाना स्थित दयानन्द मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (Dayanand Medical College and Hospital)। उत्तर भारत में टशिर्यरी केयर की सुविधाएं देता है। वर्तमान में यह अत्याधुनिक बिल्डिंग और उपकरणों से सुसज्जित यह 1326 बेड की क्षमता वाला हॉस्पिटल है। यहां सभी क्लिनिकल डिपार्टमेंट और डायग्रोस्टिक लेबोरेटरी 24 घंटे सुविधाएं देते हैं। इस हॉस्पिटल की शुरुआत 1934 में एक छोटे से मकान में हुई थी। 1964 में इसे एमबीबीएस कॉलेज (MBBS College) घोषित किया गया और इसका नाम दयानंद मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पड़ा। यह पंजाब का पहला ऐसा हॉस्पिटल था जहां 1980 में डायलिसिस यूनिट की स्थापना हुई। यहां कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी (Neurology), कार्डियोथोरेसिक (cardiothoracic), एंडोक्रिनोलॉजी (Cardiology), गैस्ट्रोइण्ट्रोलॉजी (Gastroenterology), नेफ्रोलॉजी (Nephrology),  मेडिकल ऑन्कोलॉजी (Medical Oncology), इम्यूनोलॉजी (Immunology),  और वेस्क्यूलर सर्जरी (Vesicular Surgery) , न्यूरोसर्जरी (Neurosurgery), प्लास्टिक और माइक्रो वेस्कुलर सर्जरी (Micro Pediatric Surgery), पेडियाट्रिक सर्जरी (Pediatric Surgery) ,   सर्जिकल ऑन्कोलॉजी (Surgery Oncology) आदि के लिए भी अत्याधुनिक सुविधाएं (modern facility) उपलब्ध हैं। यह सुपर स्पेशियालिटी सर्विसेज (Specialty services) भी देता है।  

इसका कार्डियोलॉजी विभाग (Cardiology department)  है खास : यहां नन इन्वेसिव कार्डियोलॉजी के लिए भी बेहतरीन उपकरण जैसे-3डी कार्डियोग्राफी (3D Cardiography), स्ट्रेस इको (Stress Eco), होल्टर माँनिटीरिंग सिस्टम (Holter Monitoring System) , ट्रेडमिल टेस्टिंग, स्पेक्ट सीटी गामा कैमरे की सुविधा उपलब्ध  है। इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी (Interventional cardiology) के लिए दो डिजिटल कैथ लैब हैं। यहां हर प्रकार की हार्ट सर्जरी (Heart Surgery) की सुविधा है। कोरोनरी, फेरिफेरल, रीनल और केरोटाइड एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी भी उपलब्ध हैं। परमानेंट व टेंपरोरी पेसमेकर (permanent and temporary pacemaker) लगाने की उन्नत तकनीक है। इसके अलावा भी कई प्रमुख सर्जरी यहां होती हैं। कार्डियोथोरेसिस सर्जरी के अंतर्गत यहां कोरोनरी आर्टरी बायपास ग्राफ्टिंग, बीटिंग हार्ट सर्जरी, वॉल्व रिप्लेसमेंट सर्जरी, क्लोज्ड हार्ट सर्जरी प्रमुखता से की जाती हैं।

अल्ट्रा मॉडर्न डिवाइस :  यहां रोगों की जांच के लिए स्टेट ऑफ द आर्ट उपकरण मौजूद हैं। जांच के लिए स्पेक्ट सीटी स्कैन, एमआरआइ स्कैन, अल्ट्रासोनोग्राफी की भी सुविधाएं हैं। यहां फाइबरऑप्टिक और कैप्सूल एंडोस्कोपी की सुविधा है। इसके अलावा इकोकाडियोग्राफी, ब्रांकोस्कोपी, बायोकेमिकल ऑटोएनलाइजर्स, ब्लड गैस एनलाइजर, ऑटोसेल काउंटर जैसी सुविधाएं भी मौजूद हैं। यहां के ऑथोपेडिक डिपार्टमेंट में एक यूनिक सुविधा है, जो पूरे भारत में इकलौती हैं। इसे एक्सटर्नल फिक्सेटर के नाम से जाना जाता है।   

अन्य सुविधाएं : यहां 137 बेडों का आइसीयू (ICU) है। यहां हर तरह की क्रिटिकल केयर सर्विस (critical care service) उपलब्ध है। यहां आइसीयू को यूनिट के हिसाब से बांटा गया है, जिनमें मेडिकल, सर्जरी, न्यूरोसर्जरी, स्ट्रोक यूनिट, पेडिएट्रिक एंड नियोनेटल आइसीयू और बर्न आइसीयू प्रमुख हैं।