बालाजी डेंटल एंड क्रनियोफेसियल हॉस्पिटल, चेन्नई

दांत रोगों के अलावा मुंह से जुड़े कुछ विशेष उपचार, जैसे-मेक्सिल्लोफेसियल सर्जरी, स्माइल डिजाइनिंग आदि की सुविधा से सम्पन्न बालाजी डेंटल हॉस्पिटल (Balaji Dental Hospital) एक मल्टीस्पेशियलिटी डेंटल हॉस्पिटल है।
बालाजी हॉस्पिटल की स्थापना 1989 में चेन्नई (Channai) में हुई थी। विश्वस्तरीय तकनीक, अत्याधुनिक उपकरणों और हाई क्वालिटी पेशेंट केयर से सम्पन्न यह अस्पताल 20 हजार स्क्वायर फीट के क्षेत्र में फैला हुआ है। मेक्सिल्लोफेशियल सर्जरी और स्माइल डिजाइनिंग जैसी सुविधाएं इसे खास बनाती हैं। लगभग 150 से ज्यादा अनुभवी डाक्टरों की अच्छी टीम है तथा 02 अल्ट्रामोडर्न ओटी (Ultramodern Operation Theater) है। 

स्पेशलाइज्ड डेंटल सर्विस (Specialized Dental Service) : यहाँ उपलब्ध करायी जानेवाली सर्विसेज में डेंटल इंप्लान्ट्स, टीथ व्हाइटनिंग, कॉस्मेटिक डेंटिस्ट्री, स्माइल एन्हांसमेंट, इनविजिबल ब्रेसेज के अलावा युवा, बुजुर्ग और दिव्यांग (फिजिकली चैलेंज्ड) लोगों को प्रिवेंटिव और पेनलेस (दर्द रहित) डेंटिस्ट्री की सुविधा दी जाती है। यह एकमात्र ऐसा अस्पताल है जहां आरएच बीएमपी-2 (rhBMP-2) की सुविधा मौजूद है। इस तकनीक की मदद से हड्डियों को आसानी से जोड़ा जाता है और इसके लिए शरीर के किसी दूसरे हिस्से से हड्डी लेने की जरूरत भी नहीं पड़ती है।      

फेसियल ट्रामा ट्रीटमेंट : यहाँ फेसियल ट्रामा ट्रीटमेंट के लिए बेस्ट मेक्सिल्लोफेशियल सर्जन्स मौजूद हैं। फेसियल ट्रोंमा में चेहरे और ऊपरी या निचले जबड़े की हड्डी, गाल, नाक या ललाट में होनेवाली इंज्यूरी होती है। इस सर्जरी से टूटी हड्डियों को टाइटेनियम प्लेट्स और स्क्रू द्वारा फिक्स किया जाता है। फ्रेक्चर का ट्रीटमेंट ऐसे किया जाता है, जिससे कम-से-कम निशान रहें और चेहरा बिलकुल पहले जैसा हो जाये। ट्रीटमेंट के बाद कई बार चेहरा बदल भी जाता है। ऐसी स्थिति में 6-12 महीनों के बाद फिर से सर्जरी की जरूरत पड़ती है। 
स्माइल डिजाइनिंग : इस प्रोसेस में कॉस्मेटिक डेंटिस्ट्री प्रोसिजर्स के जरिये स्माइल को खूबसूरत बनाया जाता है। इसमें फेसियल एपियरेंस, स्किन टोन, बालों के रंग, दांत, गम टिश्यू और होठों को भी ध्यान में रखा जाता है। इमिडीएट स्माइल मेकओवर कॉमन प्रोसीजर है, जो सिंगल विजिट में कंप्लीट हो जाता है। इसमें दांतों के कलर चेंज करने और उनके बीच के स्पेस कम करने से लेकर चिप्स के कुछ माइनर रिपेयर किये जाते हैं। कंप्रिहेंसिव स्माइल मेकओवर एक से अधिक प्रोसीजर द्वारा कई स्टेज में किया जाता है।  

स्पेशियलिटी सर्विसेज : यहाँ फुल माउथ रिहैबिलेशन, ऑथ्रोंडोंटिक्स, पेडिएट्रिक डेंटिस्ट्री, पेरियोडोंटिक्स एंड एजिंग डेंटिशन, क्लैफ्ट लिप एंड पैलेट सर्जरी, क्लैफ्ट रिनोप्लास्टी, लिप रिविजन आदि के लिए स्पेशल सर्विस है। फेशियल डिफ़ेक्ट्स को स्टेम सेल से दूर किया जाता है। दिस्ट्रेक्शन ओस्टियोजेनेसिस जैसी - सबसे लेटेस्ट और कॉम्प्लेक्स तकनीक भी यहां मौजूद है। यह देश में साइमल्टेनस डिस्ट्रैक्शन ओस्टियोजेनेसिस के अधिकतम केसेज में सफलता हासिल करनेवाला अस्पताल है।