मसूढ़ों से खून आना
शरीर को नियमित आहार के साथ विटामिन `सी´ न मिलने पर मसूढ़े मुलायम व कमजोर पड़ने लगते हैं जिससे मसूढ़ों से खून, पीब आदि निकलने लगती है। विटामिन `सी´ की अधिक कमी के कारण त्वचा पर काले धब्बे पड़ जाते हैं। मसूढ़ें सूज जाने से दांत कमजोर हो जाते हैं जिससे सांस में बदबू, खड़ा होने पर चक्कर एवं आंखों के सामने अन्धेरा छाना आदि रोग उत्पन्न होने लगते हैं।परिचय :
कारण :
मसूढ़ों से खून आने पर सेब व गाजर खायें एवं गाजर का जूस पीयें।
रोगी को प्याज के टुकड़े पर सेंधानमक डालकर खाना चाहिए।
कच्ची शलगम को चबा-चबाकर खाना चाहिए।
रोगी को गर्म पानी में नमक डालकर कुल्ला करना चाहिए।
मसूढ़ों के रोग में अधिक गर्म पदार्थ नहीं खाने चाहिए।
रोगी को अधिक मीठी या अधिक ठण्डी चीजे नहीं खानी चाहिए।