नाक में किसी चीज का चला जाना
कभी-कभी बच्चे खेलते-खेलते या अनजाने में नाक के अन्दर कांच की गोली, अनाज के दाने या खेलने की कोई दूसरी चीज डाल देते हैं जिसकी वजह से नाक में बहुत दर्द होता है और उसे निकालने में भी बहुत परेशानी होती है।परिचय:
नाक में किसी वस्तु के चले जाने पर उसे निकालने के लियें कुछ साधारण प्रयोग-
नाक में नकछिकनी का रस या उसका चूर्ण डालने से छींके आना शुरू हो जाती है जिसकी वजह से नाक के अन्दर गई हुई चीज बाहर निकल जाती है। अगर नकछिकनी ना मिले तो किसी भी तरह छींक लाने की कोशिश करें। धागे को नाक में डालने से भी छींक आती है। नाक के जिस तरफ के छेद के अन्दर कोई चीज गई हो उससे दूसरे छेद में धागा डालकर छींक लाने की कोशिश करें। इलायची के चूर्ण को नाक में डालने से भी छींक आ जाती है।
नाक के जिस छेद में कोई बेजान चीज चली गई हो तो उसके उल्टे नाक के छेद को बंद करके और मुंह को बंद करके बहुत जोर से सांस छोड़ दें। ऐसा करने से हवा के साथ-साथ नाक मे गई हुई चीज भी बाहर आ जाती है।
नाक के अन्दर अगर जोंक के जैसी कोई चीज चली गई हो तो नमक को पानी में मिलाकर किसी पिचकारी की मदद से नाक में डालें।- अगर कोई चीज नाक के बिल्कुल अन्दर ना जाकर थोड़ी ही अन्दर गई हो तो ऐसे में बच्चे को गोद मे लिटाकर बच्चे को ढंग से पकड़े रखने को कहें। अपने बायें हाथ के अंगूठे और छोटी उंगुली की मदद से नाक के ऊपर का हिस्से को दबाकर रखें और किसी चिमटी के सहारे चीज को निकाल लें। नाक को ऊपर से पकड़ने से चीज को और अन्दर जाने का डर नहीं रहता है। यह सब करते हुए रोगी का मुंह खुला रखना चाहिए ताकि उसका दम न घुटे