पेट का फूलना
मल जब सूखकर मलद्वार से बाहर न निकलकर आंतों में रुक जाता है तो उसे पेट का फूलना या आनाह कहते हैं।परिचय :
कारण :
100 ग्राम सौंफ को नींबू के रस में मिलाकर शीशी में भरकर रखें। इस सौंफ को भोजन के बाद थोड़ा-थोड़ा खाने से पाचनक्रिया तेज होती है और पेट का भारीपन व बेचैनी समाप्त होती है।
रात को एक चम्मच सौंफ आधे कप पानी में भिगों दें और सुबह सौंफ को मसलकर छान लें। इस पानी को दूध में मिलाकर पिलाने से बच्चों को पेट फूलना, गैस बनना और पेट दर्द दूर होता है।