बालों के लिए बियर को डी-कार्बोनेट कैसे करें

बालों के लिए बियर को डी-कार्बोनेट कैसे करें

अगर पुरुषों के सामने बीयर का नाम लें तो वे बहुत खुश हो जाते है। पर क्या आपको पता है यह महिलाओं के लिए भी बहुत काम कि चीज है। यह आपके सौंदर्य को निखार सकता है। बीयर के प्रयोग से आपके बालना केवल लंबे और मजबूत होते हैं बल्कि उनमें चमक भी आ जाती है। सिर में होने वाले रूसी कि समस्या से भी छुटकारा मिलती है। परंतु यहाँ यह जानना आवश्यक है बीयर को आप सीधे प्रयोग में न लाए। बीयर को प्रयोग करने से पहले इसे डी-कार्बोनेट (De-carbonate)कर ले अर्थात बीयर से मौजूद कार्बन डाई ऑक्साइड को निकाल लें। बीयर से कार्बन डाई ऑक्साइड निकालने को ही डी-कार्बोनेट कहते हैं।
Benefit of Beer for hair growth
बीयर को डी-कार्बोनेट करने के लिए इसे बोतल अथवा केन से एक चौड़े बाउल में डाल दें और इसे कम से कम 12 घंटे तक (पूरी रात या पूरा दिन) ऐसा ही छोड़ दें। इससे बीयर से कार्बन डाई ऑक्साइड निकाल जाएगा और यह आपके बालों में प्रयोग करने योग्य बन जाएगा।