टोंमटाटो एक विचित्र पौधा जो टमाटर और आलू दोनों पैदा करता है

आज शहरों में जगह कम होती जा रही है। बागवानी के शौकीन अपने बालकनी में ही कुछ पौधे लगा कर अपनी शौक पूरा कर रहे हैं। ऐसे में यदि कोई ऐसा पौधा मिल जाए जो एक ही पौधे में दो-दो सब्जी उत्पन्न कर सकता है तो इससे बड़ी खुशी की बात क्या होगा।
Source: thompson-morgan
यूनाइटेड किंगडम की एक बागवानी कंपनी थोम्पसन और मॉर्गन ने एक ऐसे पौधे को विकसित किया है जो टमाटर और आलू दोनों का पैदावार एक ही पौधा में करता है। इस पौधे को आप अपने बागान या फिर अपने फ्लैट के बालकनी में भी लगा सकते हैं। इस तरह पैदा हुए टमाटर और आलू का स्वाद दूसरे टमाटर और आलू की तरह ही होता है। अर्थात एक ही पौधा से आप टोमॅटो कैचप और चिप्स का मजा ले सकते हैं। यह हाइब्रिड पौधा किसी जेनेटिक इंजीनियरिंग का परिणाम नहीं है बल्कि इसे टमाटर और आलू के पौधे को ग्राफ्ट (कलम) कर विकसित किया गया है। थोम्पसन और मॉर्गन कंपनी ने इस पौधे का व्यावसायिक उत्पादन शुरू किया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक यह पौधा पहुँच सके।