सिंगापूर का मरीना बे सैंड होटल जिसके तीन टावर है और इन तीन टावरों को मिला कर एक बोट के आकार का छत बनाया गया है। इसी छत में दुनिया का सबसे ऊंचाई पर सबसे लंबा स्वीनिंग पूल है जिसका नाम है इन्फ़िनिटि पूल। इस पूल की लंबाई ओलंपिक पूल से तिगुना है। यह स्विमिंग पूल जमीन से लगभग 650 फीट ऊपर मरीना बे सैंड होटल के 55वां तल्ले के ऊपर बनाया गया है। इस स्वीनिंग पूल में तैरने में एक अलग आनंद की अनुभूति मिलती है।
इस पूरी बिल्डिंग में नीचे तीन टावर बनाए गए हैं और तीनों टावर के छत को मिला कर एक बोट की आकृति बनाई गई। इस बोट के आकृति वाले छत में एक विशाल लोन है और एक हिस्से में स्विमिंग पूल का निर्माण किया गया है। पूल के विपरीत दिशा के हिस्से में छत को हारा-भरा बनाने के लिए पेड़-पौधे लगाए गए हैं। इतनी ऊंचाई में ये सारी व्यवस्था आपको एक अलग दुनिया का एहसास करती है।
यह दुनिया का सबसे महंगा होटल में से एक है जिसके निर्माण में लगभग 4 बिलियन पाउंड खर्च किया गया। इस होटल में कुल 2560 कमरे हैं। इस होटल में रहने के लिए आपको एक रात का 350 पाउंड राशि चुकानी पड़ेगी। इस होटल में इंडोर नहर, भव्य कलाकृति, कैसीनो, आउटडोर प्लाजा, सम्मेलन केंद्र, थियेटर, क्रिस्टल प्वेलियन और मॉल बनाए गये हैं। होटल के अंदर एक मॉल भी है जिसमें लगभग 300 डिजाइनर स्टोर हैं।
होटल के सामने एक आर्ट-साइंस म्यूजियम का निर्माण किया गया है जो कमल फूल के आकार का है। इस होटल में रोजाना रात में लेजर, लाइट, वॉटर और ग्राफिक्स शो होता है जिसे वंडर फूल कहा जाता है। यह शो रोजाना अप्रहन 8 से 9 बजे के बीच होता है तथा एक स्पेशल शो सप्ताह के आखरी दिन रात के 11 बजे होता है। यह शो सभों के लिए मुफ्त होता है इसका कोई शुल्क नहीं लिया जाता है।