भूख
सेंधानमक, हरड़, पिप्पली व चित्रक बराबर मात्रा में लेकर गर्म पानी के साथ 1 से 2 ग्राम की मात्रा में सेवन करने से पाचनशक्ति बढ़ती है। इसके सेवन से घी, मांस और नया चावल जल्दी ही हजम होता है।
अरुचि (भोजन करने की इच्छा न करना), अग्निमांद्य और अपच रोग से पीड़ित रोगी को चित्रक की ताजी जड़ का चूर्ण, बायविडंग का चूर्ण और नागरमोथा का चूर्ण 2-2 ग्राम की मात्रा में मिलाकर प्रतिदिन सुबह-शाम भोजन करने से पहले सेवन करना चाहिए। यह पाचनशक्ति की गड़बड़ी को दूर करता है और भूख को बढ़ता है।
10. मेथी : दाना मेथी का चूर्ण गर्म पानी के साथ लेने से पेट का दर्द ठीक होता है और भूख अच्छी लगती है।