नींबू का रस (Nimbu ka ras) ताजगी का एहसास तो दिलाता ही है, साथ ही कई प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से मुक्ति दिलाने में भी बेहद कारगर है।
- नींबू के सेवन से सूखा रोग दूर होता है।
- नींबू का रस एवं शहद बराबर मात्रा में मिला कर लेने से दमा में आराम मिलता है।
- नींबू का छिलका (Nimbu ka chilka) पीस कर उसका लेप माथे पर लगाने से माइग्रेन ठीक होता है।
- नींबू में पीसी काली मिर्च छिड़क कर जरा-सा गरम करके चूसने से मलेरिया ज्वार में आराम मिलता है।
- नींबू के रस में नमक मिला कर नहाने से त्वचा का रंग निखरता है और सौंदर्य बढ़ता है।
- नौसादर को नींबू के रस में पीस कर दाद पर लगाएँ, इससे दाद ठीक होगा।
- नींबू का बीज (Nimbu ka beej) को पीस कर सिर पर लगाएँ, गंजापन दूर होगा।
- आधा कप गाजर के रस में नींबू का रस मिला कर पीएं, रक्त की कमी दूर होगी।
- दो चम्मच बादाम के तेल में नींबू की दो बूंद मिलाएँ। रुई से घाव पर लगाएँ, घाव जल्द ठीक होगा।
- प्रतिदिन नाश्ते से पहले एक चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच जैतून का तेल पीने से पथरी दूर होती है।
- किसी जानवर के काटे हुए भाग पर रुई से नींबू का रस लगाएँ, लाभ होगा।
- गरम पानी में नींबू डाल कर पीएं, पाचन ठीक रहेगा।
- शहद मिली नींबू की शिकंजी (Nimbu ki shikanji) से मोटापा दूर होता है।