उल्टी कराना

उल्टी कराना


          कभी-कभी गलती से खाने-पीने की चीजों के साथ जहरीले पदार्थ पेट में चले जाते हैं। ऐसी स्थिति में रोगी को विभिन्न औषधियों का सेवन कराकर उल्टी के द्वारा पेट का जहर बाहर निकल जाता है।परिचय :

विभिन्न औषधियों से उपचार :

16. मुलहठी : पेट में अम्लता और पित्त बढ़ने पर जी मिचलना, बेचैनी और घबराहट, सिर दर्द होता है। ऐसी स्थिति में उल्टी होने से रोगी को आराम मिलता है। ऐसी स्थिति में उल्टी कराने के लिए 2 कप पानी में 2 चम्मच मुलहठी का चूर्ण डालकर उबाल लें और जब पानी आधा कप बच जाए तो इसमें राई का 3 ग्राम चूर्ण डालकर रोगी को पिलाएं। इससे उल्टी होकर पेट में जमा पित्त व कफ निकल जाता है।