उल्टी कराना
कभी-कभी गलती से खाने-पीने की चीजों के साथ जहरीले पदार्थ पेट में चले जाते हैं। ऐसी स्थिति में रोगी को विभिन्न औषधियों का सेवन कराकर उल्टी के द्वारा पेट का जहर बाहर निकल जाता है।परिचय :
विभिन्न औषधियों से उपचार :
एक मैनफल के गूदे को 125 मिलीलीटर पानी में अच्छी तरह घोलकर छानकर पिलाने से 10 मिनट बाद ही मिचली आकर उल्टी हो जाती है। गर्म पानी पिलाने से उल्टी और ज्यादा हो जाती है।
6 ग्राम मैनफल के बीजों का चूर्ण, 6 ग्राम सेंधानमक और डेढ़ ग्राम पीपल का चूर्ण मिलाकर गर्म पानी के साथ लेने से उल्टी होती है और कफ निकलकर जहर व अन्य दूषित पदार्थ पेट से निकल जाता है।
मैनफल के 3-6 ग्राम बीजों के चूर्ण को 25 मिलीलीटर पानी में एक घंटे तक भिगोकर रखें और फिर इसे खरल में घोटकर शहद व सेंधानमक मिलाकर रोगी को खाली पेट खिलाएं। इससे तुरंत उल्टी होकर दूषित पदार्थ निकल जाता है।
मैनफल के बीजों को सुखाकर इसकी मींगी का चूर्ण बनाकर 2 से 4 ग्राम की मात्रा में सेवन कराने से उल्टी हो जाती है।
मैनफल का गूदा निकालकर सुखाकर 1 से 4 ग्राम की मात्रा में रोगी को देने से उल्टी होकर पेट का जहर निकल जाता है।