Search This Blog

तैलीय चेहरा teliya chehra

तैलीय चेहरा

विभिन्न औषधियों से उपचार-
1. मुल्तानी मिट्टी : मुल्तानी मिट्टी को बारीक पीसकर नींबू के रस में मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इसको लगाने के आधे से एक घंटे के बाद हल्के गर्म पानी से चेहरे को धोने से चेहरे का तैलीयपन (जिनकी त्वचा तेलीय होती है) कम होता है।
2. सेब : 1 सेब को अच्छी तरह पीसकर लेप बना लें। इस लेप को चेहरे पर लगाकर 10 मिनट के बाद गर्म पानी से धोने से त्वचा का तैलीयपन समाप्त हो जाता है।
3. साबुन : रोजाना 2 बार चेहरे पर साबुन लगाकर चेहरा धोने से चेहरे का तैलीयपन कुछ ही समय में समाप्त हो जाता है।
4. नींबू : चेहरे पर नींबू को रगड़ने से तैलीय त्वचा का तैलीयपन दूर होकर चेहरे पर चमक आ जाती है।
5. बेसन: यदि त्वचा चिकनी हो तो बेसन में गुलाबजल मिलाकर चेहरे व शरीर पर लगाने से त्वचा का तैलीयपन दूर हो जाता है।