त्वचा की जलन और सूजन
1. अगर :
अगर´ को पानी में घिसकर सूजी हुई त्वचा पर लगाने से सूजन के साथ-साथ त्वचा के दूसरे रोग भी ठीक हो जाते हैं। गजचर्म (त्वचा का सूज कर बहुत मोटा और सख्त हो जाना) में भी यह औषधि बहुत लाभकारी रहती है।
यदि किसी भी कारण से त्वचा में जलन होकर त्वचा लाल हो जाए तो `अगर´ को पानी में घिसकर लगाने से आराम आ जाता है।
3. मुलेठी : भिलावे की वजह से यदि त्वचा में सूजन हो गई हो तो मुलेठी और तिल को दूध के साथ पीसकर लगाना चाहिए।
4. कपूर : गुलाबजल के साथ चंदन को घिसकर इसमे कपूर मिलाकर त्वचा की सूजन पर लगाने से आराम आता है।
5. अमलतास : भिलावे की वजह से त्वचा में सूजन पैदा हो जाने पर अमलतास के पत्तों का रस लगाने से त्वचा की सूजन ठीक हो जाती है।
6. शहद : 2 ग्राम बड़ी इलायची के बीजों को शहद में मिलाकर त्वचा की सूजन से ग्रस्त रोगी को चटा दें और ऊपर से सनाय, अमलतास और बड़ी हरड़ को मिलाकर 25 ग्राम चूर्ण का काढ़ा बनाकर 50 मिलीलीटर पिला देने से त्वचा की सूजन में पूरी तरह से लाभ होता है।