चेहरे पर झांई chehre par chaai

चेहरे पर झांई

        धूप में अनावृत होने के फलस्वरूप मेलेनिन के इकट्ठा हो जाने से चेहरे की त्वचा में पीलापन या भूरापन लिए हुए धब्बे हो जाते हैं जिसे चेहरे की झांई कहते हैं। चेहरे पर झांई होने से चेहरे का आकर्षण समाप्त हो जाता है।परिचय :

38. डीप क्लींक्लिंग मास्क :  1 बड़े चम्मच चने के आटे में थोड़ा-सा दूध मिलाकर चेहरे पर खूब रगड़-रगड़ कर लेप करें। इससे त्वचा के अन्दर घुसी हुई गंदगी बाहर आ जाती है और चेहरा साफ हो जाता है। इस लेप को लगाने के 20 मिनट के बाद छुड़ा लें। इसके बाद 2 घंटे तक मेकअप नहीं करें। यह लेप सप्ताह में 2 बार लगायें। प्राकृतिक सामान से बना लेप नुकसान नहीं करता। लेप करने के बाद चेहरे पर हल्के हाथ से गोल-गोल मालिश करने से खून की रफ्तार तेज होती है और त्वचा अच्छी और चमकदार बनती है। चेहरे पर काले-धब्बे और झाईयां हो गई हो तो इनको खत्म करने के लिए मसूर की दाल और बरगद के पेड़ की कोमल पत्तियों को पीसकर लेप करें या दालचीनी को पीसकर दूध की मलाई के साथ चेहरे पर लगायें। चेहरे के कालेपन को दूर करने के लिए चंदन का पाउडर और बादाम को पीसकर चेहरे पर मलें और 1 घंटे के बाद धो लें।