जन्म लेते ही बच्चे का मर जाना (बार-बार बच्चा होकर मर जाना) child just after birth

जन्म लेते ही बच्चे का मर जाना (बार-बार बच्चा होकर मर जाना)


1. काला सुरमा:
काला सुरमा, रीठा का छिलका 20-20 ग्राम की मात्रा में लेकर पानी में घोटकर छोटी-छोटी आकार की गोलियां बनाकर छाया में सुखा लें। गर्भ ठहरने के बाद 1-1 गोली सुबह-शाम 1 कप दूध से बच्चा होने तक बच्चे को भी दूध पीने तक प्रयोग करायें।चिकित्सा:

2. शिवलिंगी के बीज: शिवलिंगी के बीज पांच ग्राम, दखनी मिर्च लगभग 7 ग्राम, नागकेसर, धन्तर के बीज 2-2 ग्राम सुच्चे मोती, 240 मिलीग्राम कस्तूरी, 360 मिलीग्राम लौह भस्म, 5 ग्राम हाथी के दांत का बुरादा, 7 ग्राम संख्या भस्म, लगभग 1 ग्राम का चौथा भाग पानी मिलाकर छोटी-छोटी की गोलियां बनाकर माहवारी खत्म होने के बाद रात को खाना खाने के बाद 2 घंटे बाद एक गोली दूध से 7 दिनों तक सेवन करना चाहिए। इससे निश्चित रूप से गर्भाधान होगा और बच्चा होने पर बच्चा मरता नहीं है।