आँखों का जाला aankho ka jaala

   aankho ka jaala

क्या होता है आँखों का जाला
आँखों का जाला और फूला आम रोग हैं. रोगी को आँखों में जाला होने पर आँखों के सामने छोटे-छोटे बारीक कण उड़ते हुए दिखाई देते हैं. एक पारदर्शी सा जाला हमेशा उसकी आँखों के सामने रहता है. नज़रें इधर-उधर करने पर ये जाला महसूस होता है.
क्या होता है आँखों का फूला
आँखों में सफ़ेद भाग का कहीं से फूल जाना, आँखों का फूला कहलाता है.
आँखों का जाला और फूला का इलाज
1- कच्चा आलू पत्थर पर घिसकर सुबह-शाम काजल की तरह प्रयोग करें. ऐसा करने से लगभग 3-4 महीने में जाला या फूला साफ हो जाता है.
2- समुद्र झाग को पानी या बिनौले के तेल में पीसकर आँखों में लगाने से आँखों का फूला दूर होता है.
3- बैंगन की जड़ को उत्तम गुलाबजल में बारीक पीस लें. उसकी बेर बराबर गोली बनाकर छाया में सुखा लें. गोली को गुलाब अर्क या पानी में घिसकर आँखों में लगाएं. आँखों का फूला दूर होगा.

4- नींबू का रस एक शीशी में भर लें. उसमे एक गाँठ हल्दी की डाल दें. 40 दिन बाद हल्दी निकालकर पत्थर पर बारीक पीस लें. कपड़छन कर एक शीशी में भर लें. रोज सलाई से आँखों में लगाएं. जाला और फूला ठीक हो जाएगा.