हृदय के आंतरिक भाग की सूजन
हृदय के कुछ विकार के कारण हृदय के आंतरिक भाग में सूजन आ जाती है। जिससे हृदय की धड़कन में, सांस लेने में नाड़ी पर असाधारण प्रभाव पड़ता है।परिचय:
कारण:
लक्षण:
भोजन तथा परहेज:
गेहूं की रोटी, हरी सब्जी, दलिया, फलों में संतरा, मौसमी, अनार, अनन्नास, सेब तथा सेब का मुरब्बा लाभकारी है।
भोजन के साथ प्याज, अदरक तथा लहसुन का प्रयोग अवश्य करें।
इसके साथ ही तेल, गुड़, मिर्च, पान या पान मसाला, तम्बाकू, चाय, गैस बनाने वाली चीजे, खजूर, बादाम, पपीता, काजू, पिस्ता, चिलगोजे, अखरोट आदि गर्म मेवे नहीं देने चाहिए।