कान के बाहर की फुंसियां
कान के बाहर के हिस्से की तरफ छोटी सी सूजन वाली गांठें पैदा हो जाती हैं उन्हें ही कान के बाहर की फुंसियां कहते हैं।परिचय :
नीम के पत्तों को पीसकर कान की फुंसियों पर बांध दें। इसको सूख जाने के बाद खुद इसे ना हटाए बल्कि फुंसियों के ठीक हो जाने के बाद यह अपने आप ही हट जाता है।
नीम के तेल को कान की फुंसियों पर लगाने से लाभ मिलता है। अगर फुंसियों में जलन भी हो तो नीम के तेल के बराबर ही तिल का तेल मिलाकर फुंसियों पर लगाने से आराम मिलता है।