हाथों का खुरदरापन
गुनगुने पानी में नींबू का रस निचोड़कर हाथों को थोड़े समय तक उसमें डुबोकर रखें। इसके बाद हाथों को किसी तौलिए से अच्छी तरह साफ कर लें। इससे हाथों का सारा मैल धुलकर साफ हो जाता है। इसके बाद हाथों पर कोई सी क्रीम लगा लें। लगातार ऐसा करने से हाथ कोमल और सुंदर हो जाते हैं।
नींबू के रस में 1 चम्मच चीनी मिलाकर हथेलियों को आपस में तब तक रगड़ते रहे जब तक चीनी उसमें घुल ना जाए। इससे हाथों का खुरदरापन और झुर्रियां दूर हो जाती है।- रात को सोने से पहले थोड़ी सी दूध की मलाई में 1 चौथाई नींबू का रस, थोड़ी सी ग्लिसरीन, 1 चम्मच गुलाब जल और कुछ बूंदे रोगन बादाम की मिलाकर हाथों पर लगा लें। इसके बाद ग्लिसरीन वाला साबुन लेकर गुनगुने पानी से हाथों को धों लें। इससे हाथों में निखार आ जाता है।