बच्चों का मधुमेह रोग
1. मेथी : 5 ग्राम मेथी को थोड़ा-सा कूटकर 200 मिलीलीटर पानी में उबालकर छानकर रखें। इस पानी को थोड़ी-थोड़ी मात्रा में पीने से मधुमेह रोग दूर होता है।विभिन्न औषधियों से उपचार :
- मधुमेह से पीड़ित बच्चे को रोजाना करेले की सब्जी खिलाने से बहुत लाभ होता है। 5 मिलीलीटर करेले के रस में थोड़ा-सा शहद मिलाकर सेवन करने से भी लाभ होता है।
- करेले को छाया में सुखाकर, कूट-पीसकर बनाये चूर्ण के सेवन से शर्करा नियंत्रित रहता है। लगभग 2 ग्राम चूर्ण पानी के साथ सेवन करने से बच्चे के मधुमेह में फायदा होगा।
- करेले को सुखाकर महीन चूर्ण बना लें और 4-6 ग्राम पानी के साथ दिन में 2 बार बच्चे को सेवन करायें। इससे मधुमेह रोग मिट जाता है।