नवजात शिशु को दूध की उल्टी Milk vomiting of the children navjaat ulti

नवजात शिशु को दूध की उल्टी  navjaat ulti
Milk vomiting of the children


    अधिक मात्रा में दूध के पीने से प्राय: वायु रुक जाती है जो पित्त बन जाती है। इसके परिणामस्वरूप दूध उल्टी के द्वारा बाहर निकल जाता है जिसे दूध का डालना कहते हैं।परिचय
:  

विभिन्न औषधियों से उपचार :  

1. गुग्गुल : गुग्गुल को गाय के पेशाब में पकाएं, फिर दूध और अंत में घी में पकायें जब यह काढ़ा शुद्ध हो जाये तब पिला सकते हैं।  
2. कटेली : कटेली के फल का रस, पीपल, पिप्पली की जड़, चव्य, चित्रक 5-5 ग्राम पीसकर आधा या एक चुटकी शहद में मिलाकर सुबह-शाम सेवन कराने से बच्चों के मुंह से दूध का गिरना बंद हो जाता है।
3. कंघी बूटी : कंघी बूटी की जड़ को पीसकर चौथाई या आधी चुटकी मां के दूध के साथ सुबह-शाम को देना चाहिए। इससे बच्चों के मुंह से दूध गिरना बंद हो जाता है।