सूजन का बुखार (Fever with swelling) suzan ka bukhar

सूजन का बुखार  suzan ka bukhar

          सूजन यदि पुरुष के पैरों से शुरू होकर ऊपर को बढ़े तो इसे सूजन का बुखार कहते हैं। इसी प्रकार स्त्री की सूजन मुंह के शुरू होकर पैरों में उतरे तो यह असाध्य (बिगड़ा) हुआ बुखार हो जाता हैं। सूजन वाले बुखार में रोगी के पूरे शरीर का खून  पानी हो जाता है, उसके पूरे शरीर में पीड़ा होती और उसकी भूख नष्ट हो जाती है। रोगी के पेट में जलन तथा मल के निकास में रुकावट हो जाती है। परिचय :

लक्षण :

विभिन्न औषधियों से उपचार :  

1. दशमूल :